ट्रंप की कैलिफोर्निया रैली के पास से बंदूकधारी गिरफ्तार
वाशिंगटन। कैलिफोर्निया के कोचेला में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की रैली में संदिग्ध को बंदूक, कारतूस और कई फर्जी पासपोर्ट संग गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 49 वर्षीय संदिग्ध वेम मिलर एक काले रंग की एसयूवी चला रहा था, जब उसे सुरक्षा चौकी पर पुलिसकर्मियों ने रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथियार और एक "हाई-कैपेसिटी मैगजीन" बरामद हुई। यूएस सीक्रेट सर्विस ने दावा किया है कि ट्रंप "पर कोई खतरा नहीं था", साथ ही कहा कि इस घटना से सुरक्षा अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ...