Cancer Patients

  • Cancer Patients: कैंसर मरीजों के लिए राहत, इन तीन दवाओं की कम होगी कीमत

    Cancer Patients: भारत सरकार ने कैंसर मरीजों के लिए राहत दी है, तीन एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में कमी लाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने ट्रास्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब नामक दवाओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) कम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इन दवाओं पर मूल सीमा शुल्क (BCD) को शून्य कर दिया गया है और GST दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।...