सीबीएसई के छात्रों को 15 मार्च की परीक्षा में छूट
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा देने वाले छात्रों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। सीबीएसई ने कहा है कि अगर छात्र होली के अगले दिन 15 मार्च को परीक्षा देने में असमर्थ हों तो वे परीक्षा छोड़ सकते हैं। उनके लिए आगे की किसी तारीख पर परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया है कि सीबीएसई को सूचना मिली है कि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। कुछ जगह पर यह 15 मार्च...