कश्मीर में सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले के बाद शुक्रवार को पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर की वंदे भारत ट्रेन है। मोदी ने कटरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर जम कर हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी है। वह...