सेना के ईसाई अधिकारी को नहीं मिली राहत
नई दिल्ली। सेना के एक ईसाई अधिकारी को बर्खास्तगी के मामले में अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उनकी याचिका खारिज कर दी। भारतीय सेना से बर्खास्त ईसाई अधिकारी सैमुअल कमलेसन ने अपनी बर्खास्तगी को चुनौती दी थी। उनके ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी तैनाती की जगह पर रेजिमेंट की धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से इनकार किया था। इसके बाद सेना ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। सैमुअल ने इस आदेश को चुनौती दी थी। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की...