अनुपम खेर ने 40 साल के सिनेमाई सफर को किया याद
मुंबई। फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने 40 साल के सिनेमाई सफर को याद किया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रशंसकों से सपने देखने की अपील भी की। अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर सिनेमा में अपने चार दशक के सफर पर एक लंबा नोट लिखा। जिसमें शुरुआती आजमाइशों का जिक्र भी था। करियर की शुरुआत के दौरान गुजारे कठिन समय को याद करते हुए लिखा ‘1984 मेरे लिए एक बनाओ या बिगाड़ो साल था। हर दिन मायूस करने वाला था...