राहुल की नागरिकता पर सुनवाई की तारीख तय
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दोहरा नागरिकता के मसले पर 21 अप्रैल को सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई की तारीख तय कर दी है। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर रिपोर्ट देने के लिए आठ हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें चार हफ्तों का समय दिया है और अगली सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है। राहुल की नागरिकता को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की है। गौरतलब है कि एक जुलाई 2024 को कर्नाटक...