चीन के कोयला खदान में आग लगने से 11 लोगों की मौत
China Coal Mine Fire :- उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ल्यूलियांग शहर में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में गुरुवार सुबह आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। नगरपालिका आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है। प्राधिकरण ने बताया कि आग ल्यूलियांग के लिशी जिले में लगी है। अधिकारियों के मुताबिक बचाव कार्य जारी हैं। (वार्ता)