बारिश, बर्फबारी से बढ़ी ठंड
नई दिल्ली। बारिश और बर्फबारी की वजह से पहाड़ से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक में ठंड बढ़ गई है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को बर्फबारी जारी रही। शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर और पश्चिमी राज्यों पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश हुई है और ठंड भी बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 3.6 सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मंगलवार की सुबह बारिश शुरू होने से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 241...