communalism

  • सांप्रदायिकता एक सोच है या रणनीति?

    क्या आज जो हम देख रहे हैं, वह सिर्फ सांप्रदायिक सोच को जन स्वीकृति मिल जाना भर है? या इस सोच के पक्ष में निर्णायक चुनावी जन समर्थन इसलिए बना है, क्योंकि परदे के पीछे मौजूद किन्हीं ताकतों ने इस सोच को अपनी रणनीति बना लिया? …दोहराव की कीमत पर भी यह कहना अनिवार्य है कि इस सांप्रदायिकता के पीछे पूंजी, प्रचार और पारंपरिक वर्चस्व की संस्थाओं की ताकत लगी हुई है। इस रूप में सांप्रदायिकता एक रणनीति है, जिसका मुकाबला करने की पहली शर्त उसके मूल स्वरूप को समझना है। संघ परिवार (आरएसएस और सहमना संगठन जिनमें सत्ताधारी भारतीय...