congress manifesto launch

  • कांग्रेस का न्याय का वादा

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘न्याय पत्र’ के नाम से अपने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया। इसमें ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ की बात की गई है। राहुल गांधी पिछले दिनों खत्म हुई अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जितनी बातें कहते रहे थे उन सबको कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनी तो वह पूरे देश में जाति गणना कराएगी और आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढाएगी। इसके साथ ही एमएस स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर फसलों की कीमत तय करके एमएसपी की कानूनी...

  • लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव: राहुल

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर पार्टी के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि इस बार का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल फाइनेंस पर एकाधिकार बना लिया है। राहुल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा- यह चुनाव बुनियादी रूप से अलग है। मुझे नहीं लगता कि संविधान और लोकतंत्र को इतना खतरा पहले कभी था...