राहत! देश में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20 हजार से कम
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (covid infection) के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 20 हजार से कम रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1690 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 19613 रह गयी है और संक्रमण दर 1.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3469 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं।...