भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल में दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बोमडिला (Bomdila) के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया है। अरुणाचल प्रदेश के पास एक ऑपरेशनल के अंतर्गत उड़ान भर रहे चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क एटीसी (ATC) से टूट गया था। भारतीय सेना के मुताबिक 16 मार्च को सुबह करीब 09 बजकर 15 मिनट पर चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क (Air Traffic Controller) एटीसी से टूटने की सूचना मिली थी। सेना ने दुर्घटना की खबरों की पुष्टि की है और कहा है कि बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास चीता...