पटेल पर कांग्रेस का प्रस्ताव पास
अहमदाबाद। कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन मंगलवार को अहमदाबाद में शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति, सीडब्लुसी की बैठक हुई, जिसमें 158 सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पास किया। गौरतलब है कि 64 साल के बाद कांग्रेस का अधिवेशन गुजरात में हो रहा है। सरदार पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने गुजरात में अधिवेशन करने का फैसला किया। कांग्रेस ने कहा उसके प्रस्ताव से साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू के बीच अनोखी जुगलबंदी थी। सीडब्लुसी की मंगलवार...