दलित राजनीति का नया दौर
भारत की आबादी में कोई 16 से 17 फीसदी दलित हैं। अलग अलग राज्यों में इनकी संख्या इससे थोड़ा ऊपर या नीचे है। सबसे ज्यादा 33 फीसदी दलित पंजाब में हैं। बिहार में जहां अभी विधानसभा चुनाव होने वाला है वहां करीब 20 फीसदी आबादी दलित है। उत्तर प्रदेश में भी 19 फीसदी के करीब दलित आबादी है। आजादी के बाद 78 साल के दौर में दलितों को मोटे तौर पर वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। कांशीराम और मायावती ने जरूर इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया और काफी हद कर उसमें कामयाब भी रहे लेकिन बड़े...