Daughter Birth

  • दृष्टि धामी के घर गूंजी किलकारी, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म

    मुंबई। टीवी जगत की मशहूर हस्तियों में शुमार दृष्टि धामी (Drashti Dhami) के घर किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है। मधुबाला टीवी शो से चर्चित हुई अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर मां बनने की खुशी प्रशंसकों से शेयर की। धामी ने पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालकर कैप्शन में लिखा 'वो (बेटी) यहां है'। धामी की सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी बधाई दी है। टीवी स्टार करण ग्रोवर (Karan Grover) ने कमेंट कर कपल को बधाई देते हुए लिखा 'बधाई मम्मी पापा'।...