इजरायली सेना के मेजर की गाजा में मौत
यरूशलम। गाजा पट्टी में सैन्य अभियान के समय उत्तरी इलाके में एक इजरायली सेना के मेजर की मौत हो गई है। यह जानकारी इजरायली सेना ने एक बयान में दी। इजरायली सेना ने सोमवार को बताया कि 34 वर्षीय स्क्वाड कमांडर इतामार लेविन फ्रिडमैन (Itamar Levin Friedman) "लड़ाई के दौरान गिर गए"। उन्होंने बताया कि उत्तरी गाजा शहर जबालिया पर इजरायली हमले के दौरान एक एंटी टैंक मिसाइल से उनकी मौत हो गई। इजरायली सेना ने अक्टूबर की शुरुआत में एक बड़ा अभियान शुरू किया था, जिसमें दावा किया गया था कि वहां "हमास फिर से उभर आया है"। आधिकारिक...
 
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
            