आतंकी हमले में मारे गए चार तीर्थयात्रियों का शव पंहुचा जयपुर
जयपुर। जम्मू-कश्मीर में 9 जून को आतंकी हमले (Terrorist Attack) में मारे गए राजस्थान के चार तीर्थयात्रियों के शवों को ट्रेन से जयपुर लाया गया है। इस दौरान कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित जंक्शन पर मौजूद रहे। वहां का पूरा माहौल गमगीन नजर आया। मारे जाने वाले 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें दो वर्ष का एक बच्चा लिवांश (Livansh) भी शामिल है। बच्चे की मां पूजा सैनी (Pooja Saini) की भी मौत हो गई है, जबकि पिता पवन घायल हैं। हमले में इसी परिवार के राजेंद्र सैनी (Rajendra Saini) और उनकी पत्नी ममता सैनी की भी मौत हो...