दिल्ली में ठंड बढ़ी और प्रदूषण भी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार ठंड ने दस्तक दी। हल्की बूंदा बांदी के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ी है और साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ा है। शनिवार को ही दिल्ली की वहा खराब श्रेणी में पहुंच गई थी लेकिन रविवार की शाम को हवा की गुणवत्ता उससे भी खराब रही। बहरहाल, रविवार की शाम को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को दिन भर बादलों की आवाजाही रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही, जिस कारण तापमान में भी गिरावट और सर्दी बढ़...