दिल्ली की योजनाओं पर घमासान
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की दो योजनाओं को लेकर घमासान मचा है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक तरफ योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों से फॉर्म भरवा रही है और उनका रजिस्ट्रेशन करवा रही है तो दूसरी ओर राज्य सरकार के अधिकारियों ने अखबारों में विज्ञापन देकर कहा है कि इस तरह की कोई योजना दिल्ली सरकार नहीं है। इस विज्ञापन के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विज्ञापन देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला किया है और...