लैंड यूज न बदले जाने से अयोध्या मस्जिद के निर्माण में देरी
अयोध्या। अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की ओर से आवंटित जमीन का लैंड यूज न बदलने के कारण अयोध्या टाइटल विवाद (Ayodhya title dispute) मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धन्नीपुर गांव (Dhannipur village) में प्रस्तावित अयोध्या मस्जिद निर्माण (Ayodhya Mosque construction) का प्रोजेक्ट अटक गया है। परियोजना के लिए गठित ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार परियोजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जो तीन चरणों में पूरी होगी। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने कहा कि यह एक प्रक्रियात्मक देरी है। पदाधिकारियों ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने आवेदन जमा करने के डेढ़ साल...