तानाशाही में म्यांमार हर तरह से बरबाद!
myanmar dictatorship: चार सालों से म्यांमार अनिश्चितता के भंवर में फंसा हुआ है। वहां आज कोई जीतता दिखता है तो कल किसी और का पलड़ा भारी लगता है। बगावत के झंडाबरदारों - जिनमें सैकड़ों गुट शामिल हैं और जिनमें से कईयों के परस्पर विरोधी लक्ष्य हैं - ने कई मोर्चों पर सेना पर जीत हासिल की है। दो दिन पहले देश की सीमा के निकट सेंगियांग क्षेत्र में म्यांमार की सेना और विद्रोही बलों के बीच जबरदस्त जंग शुरू हुई। यह इलाका मणिपुर के केमजांग जिले के पास है। इस लड़ाई के चलते 3,000 से अधिक नागरिकों को अपने घरों...