diljit dosanjh concert

  • दीपिका की दिलजीत के कॉन्सर्ट में धमाकेदार एंट्री, सिंगर बोले- सपना सच हो गया

    diljit dosanjh concert: दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु में हुए दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में शुक्रवार रात सरप्राइज एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया। शुरुआत में दीपिका ने एक आम फैन की तरह दूर से बैठकर कॉन्सर्ट का आनंद लिया। लेकिन जब दिलजीत ने उन्हें मंच पर बुलाया, तो दोनों ने साथ में डांस किया और इस यादगार पल को और खास बना दिया। इस दौरान दिलजीत ने दीपिका की जमकर तारीफ की, और दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। गौरतलब है कि यह दीपिका का बेटी दुआ के जन्म के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस था। 8 सितंबर 2024...