डीएमके कॉन्क्लेव में शामिल होंगी 16 पार्टियां
नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनाने के प्रयासों के बीच डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक सम्मेलन का आयोजन किया है। इसमें 16 विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी। अगले सोमवार यानी तीन अप्रैल को इसका आयोजन चेन्नई में किया जाएगा। सम्मेलन में भारत में सामाजिक न्याय को आगे ले जाने के मसले पर विचार होगा। स्टालिन इस विषय पर मुख्य वक्ता होंगे। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के लिए जिन पार्टियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और आंध्र प्रदेश मे सरकार चला रही वाईएसआर...