Duplicate voter ID

  • डुप्लीकेट वोटर आईडी का मामला सुलझा

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने अपने वादे के मुताबिक तीन महीने में डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड का मामला सुलझा लेने का दावा किया है। आयोग के सूत्रों ने बताया है कि सत्यापन करने के बाद डुप्लीकेट वोटर आईडी वाले मतदाताओं को नए नंबर के साथ नए मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने इसे जल्दी से जल्दी सुलझाने का वादा किया था। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि एक जैसे मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी नंबरों की संख्या काफी कम...