चुनाव आयोग का अब ई वेरिफिकेशन
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से नाम हटाने या जोड़ने के लिए अब ई वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपने पोर्टल और ऐप पर एक नया ‘ई साइन’ फीचर शुरू किया है। इस नए बदलाव के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या उस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भेजा जाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि आवेदन करने वाला वही व्यक्ति है, जिसका नाम या नंबर इस्तेमाल किया गया...