बटोगे तो कटोगे!
यह भारत का नया नारा है! मोदी-शाह, संघ का हिंदुओं से नया आह्वान है। राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, केजरीवाल, अखिलेश, तेजस्वी जैसे विरोधियों की कमान में दुश्मनों की सेना सामने खड़ी है। पानीपत का अखाड़ा सजा हुआ है। सो, उठो, जागो, रोजी-रोटी की चिंता छोड़ो और लड़ने के लिए कमर कसो। युद्ध मैदान में दिल्ली के राजाधिराज, बादशाहों के बादशाह नरेंद्र मोदी हाथी पर बैठे हैं और संदेश दे रहे हैं- हमारी एकता देश की ढाल है। हम बंटेंगें तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे। इसलिए कांग्रेस और अघाड़ी की दुश्मन सेना के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना...