election manifesto

  • चुनाव घोषणापत्र और राजनीति का स्तर

    कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जहां प्रचार में नेताओं के भाषण से राजनीति का न्यूनतम स्तर तय हो रहा है। ‘जहरीला सांप’, ‘विषकन्या’, ‘नालायक’, ‘दिल्ली का शाही परिवार’, ‘40 फीसदी कमीशन की सरकार’, ‘85 फीसदी कमीशन की सरकार’, ‘दिल्ली का एटीएम’ जैसे विशेषणों के साथ देश और प्रदेश के बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं। यह प्रचार दक्षिण भारत के एक राज्य में हो रहा है, जो विकसित है, समृद्ध है, शिक्षित है और जिसके आर्थिक-सामाजिक मॉडल को देश के दूसरे हिस्सों, खासकर उत्तर भारत में लागू करने की अक्सर बातें होती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि...