Ethiopian ashes

  • इथियोपिया की राख भारत के आकाश में फैली

    नई दिल्ली। इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख सोमवार की रात को भारत के आकाश पर फैल गई। हालांकि मंगलवार की शाम तक भारत का आकाश साफ हो गया और राख चीन की ओर बढ़ गई। गौरतलब है कि इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद रविवार को फटा था। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई। यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई। सोमवार की रात करीब 11 बजे यह राख इथियोपिया से करीब साढ़े चार हजार किलोमीटर दूर भारत के राजस्थान, गुजरात,...