यूपी में एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बनेंगे अस्पताल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे और हाईवे पर दुर्घटना रोकने के लिए कई बड़े कदमों की घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंस और प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे पर शराब की एक भी दुकान नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना के कारण बताते हुए उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तारर से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गलत साइड...