कोर्ट के आदेश पर डल्लेवाल के सवाल
चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अदालत भी चाहती है कि गोलियां चलें। उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो उसकी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से होती है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखकर लग रहा है, कि जैसे वे भी चाहते हैं कि सरकार किसानों पर गोलियां चलाए। अपने अनशन को लेकर उन्होंने कहा कि वे अपनी इच्छा से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन पर किसी का दबाव नहीं है। केंद्र सरकार के इशारे पर जान बूझकर यह...