Food thali

  • खाने की थाली छह से 12 फीसदी महंगी हुई

    Food thali:  कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के महीने में भारत के घरों में थाली की कीमत छह से 12 फीसदी बढ़ गई है। वेज यानी शाकाहारी थाली छह फीसदी महंगी हुई है तो नॉनवेज यानी मांसाहारी थाली 12 फीसदी महंगी हुई है। इस महंगाई का आकलन सालाना आधार पर किया गया है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू शाकाहारी थाली दिसंबर में छह फीसदी बढ़ कर 31.60 रुपए हो गई। पिछले साल यानी दिसंबर 2023 में वेज थाली की कीमत 29.70 रुपए थी। also read: Champions Trophy में बुमराह-शम्मी की वापसी, सेलेक्टर्स का सिर दर्द पेसर...