Foreign Minister

  • चीन के लापता विदेश मंत्री हटाए गए

    बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने एक महीने से लापता चल रहे विदेश मंत्री क्विन गेंग को पद से हटा दिया है। राष्ट्रपति ने क्विन गेंग की जगह पर वांग यी को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने मंगलवार चीन के सरकारी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी। गौरतलब है कि क्विन गेंग आठ महीने पहले यानी दिसंबर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बनाए गए थे। गेंग ने 10 साल तक विदेश मंत्री रहे वांग यी की जगह ली थी। वे  25 जून के बाद से लापता हैं। वे कहां है किसी को...