FTA

  • पतंगबाजी का भी पखवाड़ा

    अच्छा लगा यह देख जो अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पतंग उड़ाई और जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ को मजा आया। मोदी राज की विदेश नीति की पहचान है पतंगबाजी। तभी यह जान अच्छा लगा जो भारत को पतंग और धागा बेचने वाले चीन के कम्युनिस्ट नेताओं ने भारत आ कर भाजपा-संघ पदाधिकारियों से बातचीत की। निश्चित ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया होगा कि हमारे साथ पतंगबाजी में मजा ही मजा है। हम पतंग भी देंगे, धागा भी देंगे तो डमरू व ढोल भी देंगे। ऐसा ही कुछ एजेंडा जर्मन चांसलर की भारत यात्रा का भी रहा होगा। जर्मनी...