गाजा पट्टी से इजरायली बलों की वापसी, 42 फिलिस्तीनियों के शव बरामद
गाजा | इजरायली सेना की वापसी के बाद दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी हिस्से में मलबे से 42 फिलिस्तीनियों के शव बरामद किए गए हैं। यह जानकारी फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने दी। और संगठन ने कहा की नागरिक सुरक्षा ने बानी सुहैला क्षेत्र से शवों को बरामद किया। और साथ ही 22 जुलाई को अभियान शुरू होने के बाद से खान यूनिस के पूर्वी हिस्से में लापता फिलिस्तीनियों की 200 रिपोर्ट प्राप्त की हैं। और संगठन ने कहा कि शेष शवों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। इजरायली सेना द्वारा बचाव में विफलता और मानवाधिकारों का...