general secretary

  • एमए बेबी बने सीपीएम के नए महासचिव

    देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएम ने पार्टी अधिवेशन के आखिरी दिन नया महासचिव चुन लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एमए बेबी नए महासचिव होंगे। सीताराम येचुरी के निधन के बाद से महासचिव का पद खाली था और प्रकाश करात कार्यकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मदुरै में हुए पार्टी के 24वें अधिवेशन में एमए बेबी के नाम पर मुहर लगी और वे सीपीएम के नए महासचिव बन गए हैं। एमए बेबी केरल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे 2012 से सीपीएम की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। Also Read: भाजपा की...