दिल्ली में आज से ग्रैप का दूसरा चरण लागू
नई दिल्ली। दिल्ली में अभी सर्दियां शुरू नहीं हुई हैं लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई। कई जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई तीन सौ से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली और एनसीआर में हवा का गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप का दूसरा चरण लागू करने का फैसला किया गया। मंगलवार को सुबह आठ बजे से दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू हो जाएगा। गौरतलब है कि एक्यूआई 301 से 400 के बीच होने पर ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया जाता है।...