ग्रीस: तूफान ‘ऐलेना’ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देश भर में यातायात बाधित
एथेंस। क्रिसमस के बाद से ग्रीस में 'एलेना' (Storm Elena) नाम के तेज़ तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इससे देशभर में यातायात व्यवस्था भी बाधित है। एथेंस में गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई उत्तरी और दक्षिणी उपनगरों के लोग परेशान हो गए। बारिश से दर्जनों घरों में पानी भर गया और कई कारें डूब गईं। फायर ब्रिगेड को पानी निकालने और सड़कों से गिरे हुए पेड़ हटाने के लिए कम से कम 40 कॉल आईं। ऐलेना ने अटिका के विलिया और पेंटेली के पहाड़ी इलाकों को प्रभावित किया, जो दक्षिणी उपनगरों में आई बाढ़ से काफी दूर...