अच्छी खबर की तलाश
अप्रैल के बाद मई में भी दो लाख करोड़ से अधिक की जीएसटी वसूली को कुछ अन्य हलकों में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी का संकेत माना गया है। इस पर खुशी जताई गई है। मगर हकीकत क्या है? मई में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की उगाही तकरीबन 2.1 लाख करोड़ रुपये रही। उसके पहले अप्रैल में 2.36 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। अप्रैल के आंकड़े असल में मार्च में हुई उगाही को बताते हैं, इसलिए उन्हें स्वस्थ ट्रेंड का सूचक मानते हुए उन पर बहुत हर्ष नहीं जताया गया। मार्च वित्त वर्ष का आखिरी...