जीएसटी में कटौती का फैसला लागू
नई दिल्ली। वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी में कमी करने का फैसला पूरे देश में लागू हो गया। सोमवार, 22 सितंबर को केंद्र सरकार की निगरानी में 56वीं जीएसटी कौंसिल के फैसले को लागू किया। अब जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब हैं। एक पांच फीसदी का और दूसरा 18 फीसदी का। आम लोगों के रोजमर्रा की जरुरत की ज्यादातर चीजें पांच फीसदी के स्लैब में आ गई हैं, जिससे घी, नीर खरीदने से लेकर छोटी कारें और एसी तक की कीमत में कमी आई है। जीएसटी के दो स्लैब लागू करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचत उत्सव...