गठबंधन सरकारों में ‘पालक मंत्री’ पद को लेकर खींचतान होती रहती है: संजय राउत
मुंबई। महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के बाद 'पालक मंत्री' पद को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। जिसे लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को 'महायुति' सरकार पर कहा कि गठबंधन सरकारों में इस तरह की खींचतान हमेशा होती रहती है, इससे कोई भी बच नहीं सकता। चाहे नेता कितनी भी बातें करें कि वे एक विचारधारा और रिश्ते के आधार पर साथ आए हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। वे सत्ता के लिए साथ आते हैं ताकि अपने लोगों को पद और मलाईदार मंत्रालय दिला सकें।...