हमास प्रमुख की हत्या, जंग फैलेगी?
ईरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के अध्यक्ष इस्माइल हनीयेह को जान से मार दिया गया। हमास ने उनकी हत्या की पुष्टि की है। कहां कि हमला "उनके तेहरान के घर पर किया गया है’ और उसे‘विश्वासघाती यहूदी हमला" बताया है। हनीयेह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजे़शकियन के सत्ता संभालने के समारोह में भाग लेने के लिए ईरान गए थे। वे 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए भयावह हमले के बाद से ही इजराइल के निशाने पर थे।ईरान की इस्लामी क्रांतिकारी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने भी हनीयेह और उनके अंगरक्षक की मृत्यु की पुष्टि की है। उसने कहा कि...