जो लिखा वह इतना सही साबित!
सन् 2021 के आईने में ‘गपशप’ देख कर हैरानी होती है कि इस गुजरते साल में क्या ‘गपशप’ लिखी और जो लिखा वह कितना सही साबित हुआ! बार बार यह कहते हुए लिखा कि ‘भगवान करें मैं गलत साबित होऊं’ लेकिन अपवाद के लिए भी कोई अंदाजा गलत नहीं हुआ। साल के पहले महीने से अंदाजा था कि पूरा साल टकराव में बीतेगा और सत्ता पक्ष राष्ट्रवादी और देशद्रोही का विमर्श बनवाए रहेगा। आंदोलनरत किसानों की लोहिड़ी देख कर लिखा था यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा और सरकार अगर इस भ्रम में है कि वह किसानों को डरा, धमका कर या...