Helicopter Crashes

  • शिवसेना नेता को लेने आ रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

    कोल्हापुर। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) शुक्रवार को उस समय एक दुर्घटना से बच गयी, जब उन्हें लेने आ रहा हेलिकॉप्टर महाराष्ट्र में महाड के समीप दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। सूत्रों के अनुसार, हेलीकॉप्टर रायगढ़ जिले के अलीबाग के महाड से सुश्री अंधारे को लेने के लिए निकला था, जो एक महिला रैली में भाग लेने के लिये बारामती जा रही थीं, तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया। Sushma Andhare बाद में सुश्री अंधारे (Sushma Andhare) ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मंडनगढ़ और रोहा में चुनावी रैलियों के लिए निकलना...