HMPV First Case in India

  • भारत में मौत का तांडव! चीन में तबाही मचाने वाले HMPV virus का पहला केस भारत में

    HMPV First Case in India: भारत में HMPV (ह्यूमन मेटापनीमोवायरस) वायरस का पहला मामला सामने आया है। यह केस बेंगलुरु शहर में दर्ज किया गया है, जहां एक 8 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया। इस संक्रमण की पुष्टि अस्पताल की प्रयोगशाला में की गई है। अस्पताल की लैब में हुई जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है. यह मामला शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया. राज्य स्वास्थ्य...