धमकी वाले पोस्ट हटाने के निर्देश
नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लगातार मिल रही धमकियों के बीच भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसी पोस्ट हटाने को कहा है। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के साथ सभी सोशल मीडिया से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से बम की अफवाह जैसी खबरों को प्रेषित नहीं होने दें। इससे पहले आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। अब सरकार ने कहा है- अगर उनके प्लेटफॉर्म पर कोई ऐसा करता है तो इस प्रकार की झूठी खबर को तुरंत हटाना...