Holidays

  • समय बस यूं ही बीते वही छुट्टी!

    मेरे लिए छुट्टी का मतलब है स्लो-मोशन में ज़िन्दगी जीना। बिलकुल भागदौड़ नहीं। कुछ समय तक कुछ न करना, घड़ी की सुईयों से मुक्ति, .. मेरे लिए छुट्टियाँ वह हैं जब मुझे यह फ़िक्र न करनी हो कि अभी नौ बजा है या बारह।  दिल्ली में हॉलिडे सीजन बिताने की मजबूरी की मेरी दास्ताँ पढ़ने के बाद एक मित्र ने पूछा, “घूमने लायक जगहों में होटलों में जगह न सही, वहां तुम्हारे घर तो हैं।” यह बात एकदम सही है। देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से दो में मेरे घर हैं - जयपुर में और कश्मीर घाटी में।...