hong kong

  • हांगकांग में कोरोना मामले

    हांगकांग। हांगकांग और सिंगापुर में फिर से कोरोना वायरस के मामले मिलने लगे हैं। हांगकांग में तीन मई तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई मौतें भी शामिल हैं। हालांकि हांगकांग ने यह नहीं बताया है कि पहला केस कब आया था। इससे पहले सिंगापुर ने भी कोविड अलर्ट जारी करते हुए इस साल कोरोना के मामलों पर अपना पहला अपडेट जारी किया है। सिंगापुर में अप्रैल के आखिरी हफ्ते कोरोना के केसों की संख्या 11,110 थी, जो मई के पहले हफ्ते बढ़कर 14,200 हो गई है। यहां मामलों में 28 फीसदी का इजाफा हुआ...