हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समूहों जैसा होगा: बेंजामिन नेतन्याहू
Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि इजरायल यमन में हूती ग्रुप के खिलाफ 'बलपूर्वक कार्रवाई' करेगा। उन्होंने कहा कि हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समहूों की तरह होगा। उनका यह बयान हूती ग्रुप की ओर से तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद आया। नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "जिस तरह हमने ईरान के (अन्य) सहयोगियों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई की, उसी तरह हम हूती ग्रुप के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इजरायली पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि इजरायल अकेले कार्रवाई नहीं कर रहा है।...