Houthi Rebel

  • इजरायली पीएम नेतन्याहू ने क्यों दी हूती विद्रोहियों को धमकी

    यरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का कहना है कि 'यमन के हूती अपने हमलों (इजरायल पर) की भारी कीमत चुका रहे हैं और चुकाते रहेंगे।" उन्होंने हूती विद्रोहियों को ईरान का प्रतिनिधि और 'इजरायल तथा पूरे क्षेत्र के लिए खतरा' बताया। नेतन्याहू की यह टिप्पणी इजरायल की सेना की इस घोषणा के बाद आई कि उसके लड़ाकू विमानों ने हूती ठिकानों को बनाया बनाया। इजरायली सेना ने कहा कि यमन की राजधानी सना में हिज्याज पावर स्टेशन के साथ-साथ होदेइदाह और रास इस्सा के यमन बंदरगाहों पर हमला किया। सेना ने दावा किया कि उसने उन बुनियादी...